Aarti: Ambe tu hai Jagdambe Kali
अम्बे तू है जगदम्बे काली || Ambe Tu Hai Jagdambe Kali || काली माँ की आरती || Kali Maa Ki Aarti अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती तेरे भक्तजनो पर माता, भीड़ पड़ी है भारी, भीड़ पड़ी है भारी दानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, करके सिंह सवारी तेरे भक्तजनो पर माता, भीड़ पड़ी है भारी, भीड़ पड़ी है भारी दानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, करके सिंह सवारी सौ-सौ सिहों से भी बलशाली, हे दस भुजाओं वाली दुखियों के दुखड़े निवारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती माँ-बेटे का है इस जग मे, बड़ा हीनिर्मल नाता, बड़ा हीनिर्मल नाता पूत-कपूत सुने है, पर ना माता सुनी कुमाता, माता सुनी कुमाता माँ-बेटे का है इस जग मे बड़ा ही निर्मल नाता, बड़ा ही निर्मल नाता पूत-कपूत सुने है, पर ना माता सुनी कुमाता, माता सुनी कुमाता सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली दुखियों के दुखडे निवारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना, न चांदी न सोना हम तो मांगें माँ तेरे चरणों में, छोटा सा कोना, इक छोटा सा कोना नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना, न चांदी न सोना हम तो मांगें माँ मन में, इक छोटा सा कोना, इक छोटा सा कोना सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली, सतियों के सत को सवांरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गावें भारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
Related Videos
-
Aarti: Ganesh Ji (Sukh Harta Dukh Harta)
8249 Views
-
Aarti: Durga Ji- Jai Ambe Gauri
10290 Views
-
Aarti: Ambe tu hai Jagdambe
9175 Views
-
Aarti: Jai Parwati Mata
7791 Views
-
Aarti Kunj Bihari Ki
9051 Views
-
Aarti Santoshi Mata
8104 Views
-
Aarti: Gayatri Mata
7733 Views
-
Aarti: Saraswati Mata with Lyrics
9569 Views
-
Aarti: Sai Baba
7790 Views